छत्तीसगढ़

2009 बैच के आईएफएस अधिकारी अभिषेक सिंह की छत्तीसगढ़ वापसी का रास्ता साफ

रायपुर

भारतीय वन सेवा के 2009 बैच के आईएफएस अधिकारी अभिषेक सिंह की छत्तीसगढ़ वापसी का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र से रिलिव करने के बाद जल्दी ही वन विभाग मुख्यालय अरण्य भवन में उपस्थिति दर्ज कराएंगे। केंद्रीय प्रतिनियुक्त में वे डायरेक्टर फार्मास्युटिकल के पद पर कार्यरत थे लेकिन, प्रतिनियुक्त को समाप्त कर वापस भेजा जा रहा है।

 वहीं दूसरी तरफ भारतीय वन सेवा 2006 बैच के अरुण प्रसाद पी ने अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया। इस समय वे छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं। भेजे गए इस्तीफे में उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। हालांकि उनका इस्तीफा अभी स्वीकृत नहीं हुआ है। इसे जल्दी ही केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को भेजा जाएगा।

बता दें कि तमिलनाडु मूल के अरुण प्रसाद मुख्य वन संरक्षक स्तर के अधिकारी हैं। छत्तीसगढ़ में पदस्थापना के दौरान दंतेवाड़ा और राजनांदगांव में वन मंडल में डीएफओ रहे। पिछले सरकार में छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम और मंडी बोर्ड के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गई थी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button