छत्तीसगढ़

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया पलटवार

कवर्धा

छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती सरकार के दौरान हुए डीएमएफ (DMF) घोटाले को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान शुरू हो गया है. इस बार मुद्दा बना है मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का सोशल मीडिया पोस्ट, जिसमें उन्होंने एक अखबार की रिपोर्ट को साझा करते हुए घोटाले पर सवाल खड़े किए हैं.

दिग्विजय सिंह ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर छत्तीसगढ़ में हुए कथित डीएमएफ घोटाले को लेकर एक अखबार की हेडलाइन साझा की. इस पोस्ट के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है.

दिग्विजय सिंह के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि “दिग्विजय सिंह जी को ये तक नहीं मालूम कि यह घोटाला भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के दौरान हुआ था. अब वे उसी पार्टी की पूर्व सरकार के कारनामों को उजागर कर रहे हैं. ये अच्छी बात है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खुद अपने ही शासन की पोल खोल रहे हैं.”

वहीं इस मुद्दे पर एक और दिलचस्प मोड़ तब आया जब पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी दिग्विजय सिंह का पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसे हटा भी लिया. इसे लेकर राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार में कोई घोटाला नहीं होता, जबकि कांग्रेस की सरकार में घोटाले आम बात थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान सरकार की प्राथमिकता पारदर्शिता और ईमानदारी है.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button