छत्तीसगढ़

खरसिया में बदमाशों का आतंक: सटोरियों को पकड़ने गए सिपाहियों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा, तीन आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़

खरसिया क्षेत्र में बदमाशों का आतंक देखने को मिला है, जहां बीती रात तीन पुलिस सिपाहियों को कुछ असामाजिक तत्वों ने बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर मारपीट की है. इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है. बताया जा रहा कि यह मामला ऑनलाइन सट्टा से जुड़ा है. इस मामले में पुलिस अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

मामला कल आईपीएल के फाइनल मुकाबले में पंजाब व बैगलोर के बीच खेले गए मैच के बाद सट्टे से जुड़ी कार्रवाई की जांच को लेकर जुड़ा हुआ है. पूछताछ के दौरान सटोरियों ने सिपाहियों से अभद्रता दिखाते हुए धक्का मुक्की कर मारपीट की.

खरसिया शहर के बीचो-बीच हुई इस मारपीट मामले में दस से अधिक लोग शामिल थे, जो समाज विशेष से जुड़े थे और कुछ का लिंक महादेव सट्टा एप से भी जुड़ा है. पुलिस इस मारपीट के मामले में पहले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए अलग-अलग टीमें बनाते हुए धर पकड़ में जुट गई है. अपनी किरकिरी को बचाने के लिए कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button