छत्तीसगढ़

मानवता की जूम मीटिंग के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की गठन सर्वसम्मति से किया गया संस्थापक राजीव चौबे ने बताया

मानवता की जूम मीटिंग के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की गठन सर्वसम्मति से किया गया संस्थापक राजीव चौबे ने बताया कि प्रदेश के सभी बड़े महानगरों से जुड़े मानवता योद्धाओं के बीच जो मीटिंग किया गया इसमें सर्वसम्मति से राष्ट्रीय टीम का निम्न पदों पर लोगों को चुना गया है।

संस्थापक – श्री राजीव चौबे जी (9893834122)

अध्यक्ष- प्रिंस वर्मा जी (9993869984)

उपाध्यक्ष – अभिषेक ठाकुर (9827494598)
डॉ मनीष यादव (9953515650)
मोहम्मद नफीस( 9111111633)
अवनीत कौर (7771065283)

महासचिव -कैलाश कश्यप (6262111002)
विनोय राय(9993318428)
सुमन सिसोदिया(9958879587)
आकाश शुक्ला(7047909668)

सचिव – मनोज सोनी (7869311311)
शंकर अधिजा(9098970709)
सुजाता सिसोदिया(6266957645)
सुनीता पाठक(9300083137)
राकेश पंडित

सहसचिव – अनुष्का मजूमदार(9131113857)
स्वर्णा गौरहा(8319448117)
सुनील वर्मा(8103770450)
भव्या शुक्ला(9301309592)
विनती अग्रवाल

मीडिया सोशल मीडिया प्रमुख-
सोमू श्रीवास्तव (9171620703)
ऋषभ नायडू (9691614189)
मुकेश जायसवाल (9754323296)
शैलेष सोनी (8959411214)

उपरोक्त समिति का गठन ,मानवता की रक्षा एवम अनुशासन बनाए रखने हेतु किया गया है ।

विगत कुछ दिनों ये यह जानकारी मिल रही है , हमारे मानवता नाम से कुछ और लोगो ने सोशल मीडिया में अपना में अपना ग्रुप बनाया है । उनका समाज सेवा करने की सोच अच्छी है, परंतु मानवता के नाम धनराशि या किसी भी प्रकार की मांग करना गलत है ।
अतः आप सभी से निवेदन है कि किसी भी प्रकार की आपत्ति या कठिनाई होने पर उपरोक्त बनाई गई समिति के सदस्यों से तत्काल संपर्क करें । हमसे जुड़ें

टीम मानवता

Email – teammanavta@gmail.com

Twitter – @teammanavta

Facebook – टीम मानवता

Instagram – टीम मानवता

टीम_मानवता बैठक संपन्न होने के बाद राष्ट्रीय मानवता टीम के मीडिया प्रभारी ने बताया यह संगठन सतत लोगों की सेवा कर रही है जबकि आगे जारी रहेगा और प्रदेश और जिला स्तरीय संगठन विस्तार जल्द से जल्द किया जाएगा जिसमें सभी मानवता टीम की योद्धा को योग्यता अनुसार पदो का विस्तार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button