
प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी जी के आहवान पर जिला अध्यक्ष श्री डिग्रिलाल साहू के निर्देशानुसार जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल साहू तहसील सारंगढ़ प्रभारी,एवम जिला संगठन मंत्री कृष्णकुमार साहू ,अमित साहू अध्यक्ष केडार परिक्षेत्र ,खेमलाल साहू कटेली ग्राम अध्यक्ष एवम ईश्वर साहू , कटेली के नेतृत्व में कोरोना टीकारण जागरूकता महाअभियान रैली के माध्यम से शासन के कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया! इस महाअभियान का उद्देश्य कोरोना के खत्म करने के उद्देश्य से कोरोना टीकारण को बढ़ावा देना तथा साहू समाज के जन जन को जागरूक करना है! समाज मे चल रहे कोरोना के टीका कारण के अफ़वाह को दूर करते हुए रैली के माध्यम से अभियान का उद्देश्य पहुचाया गया! इस महाअभियान की विशेष नारा
वैक्सीन लगवाओ , कोरोना भगाओ |
साहू समाज ने ठाना है , कोरोना को भगाना है |
न डरना है न डराना है, वैक्सीन लगवाना है |नारा लगाते हुए लोगो को जागरूक किया गया
इस कार्यक्रम में महिलाओं की सक्रियता देखते ही बनी और साथ मे ग्रमीणों ने कोरोना टीकाकरण में भरपूर सहयोग दिये जाने के लिये आस्वस्त किये।
उक्त कोरोना टीकाकरण के अभियान में प्रमुख रूप से,कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामगोपाल साहू,जिला संगठन मंत्री कृष्णकुमार साहू, कुशल साहू जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, सप्तम साहू जिला मीडिया प्रभारी, मुकेश साहू रायगढ़ जिले मीडिया प्रभारी, बोधराम साहू(जिला कार्यकारिणी सदस्य) लोचन साहू कार्यकारिणी सदस्य, दिगम्बर प्रसाद साहू (सचिव नगर साहू संघ) अमित साहू (अध्यक्ष केडार परिक्षेत्र) खेमलाल साहू (ग्राम अध्यक्षय)
लक्ष्मी साहू,गुरुवारी ईश्वर साहू (सरपंच), चम्पाबाई साहू, गायत्री साहू, कुसुम साहू, रथबाई साहू, पुनाई बाई साहू, कचरा बाई साहू, गायत्री बाई साहू सुलोचना साहू एवम अन्य समाज के ब्यक्ति उपस्थित रहे!