जिले के बछौद धान खरीदी केंद्र में किसानों के खून-पसीने की कमाई पर डाका, हर तौल में तय वजन से 500 से 700 ग्राम धान लेने का गंभीर मामला

जांजगीर-चांपा। जिले के बछौद धान खरीदी केंद्र से किसानों की खून-पसीने की कमाई में सेंध लगाने का गंभीर मामला सामने आया है। किसानों ने आरोप लगाया है कि केंद्र प्रभारी द्वारा धान खरीदी प्रक्रिया में अनियमितताएं की जा रही हैं। शिकायत के अनुसार, धान का वजन कम दिखाकर, गुणवत्ता में कमी बताकर, और बिना रसीद के कटौती जैसे तरीकों से किसानों को ठगा जा रहा है।
किसानों का कहना है कि उनकी मेहनत से उगाई गई फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है। कई किसानों ने बताया कि उन्होंने अपनी शिकायतें केंद्र प्रभारी और स्थानीय अधिकारियों तक पहुंचाई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
इस मामले को लेकर जिला प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। किसानों ने मांग की है कि दोषी प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और भ्रष्टाचार को रोका जाए। वहीं, स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
किसानों की समस्या का समाधान न होना न केवल उनकी आर्थिक स्थिति पर असर डालता है, बल्कि यह उनके आत्मसम्मान और विश्वास को भी चोट पहुंचाता है। इस मुद्दे को लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार को तुरंत कदम उठाने की आवश्यकता है।
