बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त जांजगीर आबकारी विभाग की कार्यवाही अवैध शराब बेचने वालों की अब खैर नही
कलेक्टर जांजगीर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी के विशेष मार्गदर्शन में आज दिनांक 13-11-2021 जिला-जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध बहुत बडी कार्यवाही से शराब माफ़ियाओ मे दहशत
दिनाँक 13/11/2021 को भी वृत्त पामगढ के ग्राम सेमरिया सबरिया डेरा से 135 litre हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया।
इसके साथ ही 11050Kg के महुआ लाहन का मौके पर ही उपयुक्त तरीके से नष्टीकरण करते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)च के तहत प्रकरण कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक गौरव दुबे, महेश राठौर, घनश्याम प्रधान व सुरेश कौशिल
वृत्त मुख्य आरक्षक राज कुमार कश्यप, आरक्षक संतोष राठौर, राजेश यादव, रमन लाल नेमी, गौरव स्वर्णकार, जयशंकर कमलेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
दिनाँक 13/11/2021 को वृत्त जांजगीर के ग्राम सरखो मे आबकारी विभाग ने दबिश देते हुए देशी मदिरा दुकान सरखो के समीप संचालित चखना सेंटर को तत्काल कार्रवाई कर हटवाते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 36(C) व 36(B) के तहत कार्रवाई कर प्रकरण कायम किए।
दिनाँक 13/11/2021 को वृत्त चाम्पा के ग्राम चाम्पा मे आबकारी विभाग ने दबिश देते हुए देशी मदिरा दुकान चाम्पा के समीप संचालित चखना सेंटर को तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 36(C) व 36(B) के तहत कार्रवाई कर प्रकरण कायम किए।
दिनाँक 13/11/2021 को भी वृत्त जैजैपुर के ग्राम गलगला से 2 litre हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) का प्रकरण कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक गौरव दुबे, महेश राठौर व दिलीप प्रजापति
वृत्त आरक्षक संतोष राठौर, रमन लाल नेमी, जुगल पटेल, मोहन चौहान, आबकारी स्टाफ परस कहरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।