छत्तीसगढ़
खनिज विभाग की कार्यवाही 12 वाहनों को किया जप्त अवैध तरीके से मुरुम खोद रहे जेसीबी और ट्रेक्टर को किया जप्त

खनिज विभाग की लगातार कार्यवाही
12 वाहनों पर की गई कार्रवाई
आज दिनांक 03.12.2021 देवरी, शिवरीनारायण क्षेत्र में कलेक्टर महोदय के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन एवं खनिज उड़नदस्ता दल प्रभारी आदित्य मानकर के नेतृत्व में खनिज मिट्टी/ मुरूम के अवैध उत्खनन परिवहन करते हुए 3 जेसीबी एवं 6 ट्रैक्टर वाहनों को एवं 3 खनिज मिट्टी ईट से भरे ट्रैक्टर वाहनों को जप्त की गई है सभी वाहनों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं खान एवं खनिज( विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत कार्रवाई की गई है । सभी वाहनों को जप्त कर थाना शिवरीनारायण के अभिरक्षा रखी गई है।
कार्यवाही में ये रहे शामिल खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर , पी.डी जाड़े सावंत सूर्यवंशी, एमआर वर्मा,