मध्य प्रदेश

साइबर ठगों के लिए अकाउंट खरीदने और बेचने का काम करने वाले आरोपी जोड़ा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल

 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में साइबर ठगों के लिए अकाउंट खरीदने और बेचने का काम करने वाले आरोपी (लिव-इन रिलेनशिप) जोड़ा को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी जोड़े ने सैकड़ों खाते खुलवाए थे। आरोपियों के पास से 3 कार्ड स्वाइप मशीन, 6 मोबाइल फोन, 34 क्रेडिट डेबिट कार्ड, 20 चेक, 24 चेक बुक, 6 पासबुक, सिम रैपर, 77 सिम कार्ड, 2 डायरी, 1 कॉपी, 12 एटीएम, पिन रैपर, 1 लैपटॉप, 2वाई-फाई राउटर समेत 8 लाख नकदी जब्त की है।

देशभर के अलग-अलग राज्यों की पुलिस ने नीतीश और निकिता के अकाउंट में होल्ड लगाया है। 80 जगह से पुलिस ने होल्ड लगाया है। तीसरा आरोपी राहुल श्रीवास्तव BOM में खुद का अकाउंट बंद करने पहुंचा था। बैंक स्टाफ को शक होने पर कोलार पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने पूछताछ के दौरान बागसेवनिया में नीतीश और निकिता के मकान में दबिश दी थी।पुलिस इस मामले में बड़े गिरोह होने की आशंका जताई है। पुलिस मुख्य सरगना की तलाश कर रही है। यह कार्रवाई कोलार पुलिस ने की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button