छत्तीसगढ़

जांजगीर चाम्पा जैजैपुर प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक दिलीप प्रजापति और उनके टीम की बड़ी कार्यवाही

जिला जांजगीर-चांपा में विगत 5 दिनों में महुआ शराब के विरुद्ध कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप
1.कुल कायम प्रकरण -06
2.जप्त मदिरा-92 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब
3.गिरफ्तार आरोपी-06
4.गैर जमानती प्रकरण धारा-34(1) क 34(2),59(क)

सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर के द्वारा दी गई निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर जांजगीर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी आशीष कोसम के विशेष मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त जैजैपुर प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप प्रजापति के नेतृत्व में दिनांक 26-03-2022 को अवैध महुआ शराब की मुखबिर सूचना पर छापेमारी की कार्यवाही में सकरेली निवासी झंगल राम सतनामी के संज्ञान में एवम् आधिपत्य से कुल बल्क 07 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब, नन्देली निवासी दिलीप पलांगे के संज्ञान में एवम् आधिपत्य से कुल बल्क 15 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब तथा भोथिया निवासी झाड़ूराम सिदार के संज्ञान में एवम् आधिपत्य से कुल बल्क 06 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब बरामद होने तथा विधि विरुद्ध धारण करने से उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण कायम कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया।
दिनांक 29-03-2022 को वृत्त बाराद्वार के सकरेली(बा) थाना बाराद्वार में डूमरपारा देशी/विदेशी मदिरा दुकान से 500 मीटर की दूरी पर आरोपी हेमन्त सोनवानी के संज्ञान आधिपत्य से 50 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया।

दिनांक 30-03-2022 को 1) वृत्त जैजैपुर के ग्राम ठूठी थाना जैजैपुर में आरोपी विनय कुमार कर्ष के संज्ञान आधिपत्य से 06 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त तथा 2) वृत्त जैजैपुर के ग्राम झरप थाना हसौद में आरोपी दयाराम लहरे के संज्ञान आधिपत्य से 08 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया।

   उक्त कार्यवाही में *आबकारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार प्रजापति* एवं आरक्षकगण जुगल किशोर पटेल, मोहनलाल चौहान,  आबकारी स्टॉफ परस राम कहरा तथा बसन्ती बाई चौधरी की सक्रिय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button