
जांजगीर चांपा। चंद्रपुर नगर में बिजली बंद बड़ी परेशानी बन चुकी है। किसी भी समय सप्लाई ठप हो जाती है और फिर खुद से आ जाती है। लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आखिर समस्या की मूल वजह क्या है। जिस हिसाब से बिजली बंद हो रही है, उससे यह माना जा सकता है कि विद्युत विभाग के पास भी इसका ठोस समाधान नहीं है।
गर्मी के मौसम में बिजली गुल समझ में आता है ..लेकिन ये ठंड में बार बार बिजली की आंखमिचौली समझ से परे है। सोमवार की सुबह से लेकर शाम तक पूरा नगर चंद्रपुर बंद था। यहां के लोग सुबह से पेयजल की समस्या की वजह से परेशान हुए है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह एक दिन दिक्कत नहीं थी। करीब एक महीने से बिजली की स्थिति इसी तरह है। इससे साफ है की बिजली कंपनी मरम्मत के नाम पर केवल औपचारिकता पूरी करती है। हकीकत में मरम्मत नहीं होती। इस बात से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है कि यदि मरम्मत की भी जाती है तो उसमें अच्छ क्वालिटी के उपकरणों का उपयोग नहीं करते। बार- बार सप्लाई प्रभावित होने की पीछे एक वजह यह भी हो सकती है।