छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार 3 लोगों को मारी जोरदार टक्कर,  दुर्घटना में दो लोगों की मौत, तीसरे घायल को किया गया सिम्स रेफर

जानकारी के अनुसार बलौदा थाना क्षेत्र के बुडगहन गांव से मोतीलाल बरेठ अपने बेटे बसन्त बरेठ और बलौदा के इतवारी बरेठ के साथ पारिवारिक काम से चांपा गया हुआ था। काम निपटाने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर मड़वा मदनपुर मार्ग से अपने गांव वापस जा रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे वे रैनपुर मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद बाइक सवार दूर जा गिरे। दुर्घटना में मोतीलाल की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं इतवारी और बसन्त की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए बीडीएम अस्पताल चांपा पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान इतवारी की भी मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल बसन्त बरेठ को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाकारित बोलेरो को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है दुर्घटनाकारित बोलोरो में दो नंबर प्लेट लगा हुआ था, जिसमें से एक छत्तीसगढ़ बिलासपुर का नंबर है तो वहीं दूसरा नंबर प्लेट उड़ीसा का चस्पा था। बोलेरो नवागांव का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।

img 20240314 wa00201438893942637663518 KSHITITECH
img 20240314 wa00218001584807755820791 KSHITITECH

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button