छत्तीसगढ़

शारदा मंदिर के पास बने सामुदायिक भवन पर बाहरी व्यक्ति का कब्जा, नपा सीएमओ तक पहुंची भाजपा नेता की शिकायत

जांजगीर-चांपा। कचहरी चौक के पास शारदा मंदिर के सामने बने सामुदायिक भवन में बाहरी व्यक्ति द्वारा सामान रखकर कब्जा किए जाने की शिकायत नगरपालिका के सीएमओ से की गई है। शिकायत में कहा गया है लोगों के सुख दुख के कार्यों में उपयोग के लिए बनाए गए सामुदायिक भवन का इस तरह व्यक्तिगत उपयोग किए जाने से लोगों को असुविधा हो रही है।

भाजपा नेता अनुराग तिवारी ने जांजगीर नैला नगरपालिका सीएमओ को लिखे शिकायती पत्र में कहा है कि शासन ने शारदा मंदिर के पास सामुदायिक भवन का निर्माण इस आशय से कराया है कि लोगों को सुख दुख के कार्यों भवन का उपयोग किया जा सके। लेकिन सालों से बाहरी व्यक्ति द्वारा इस सामुदायिक भवन में सामान रखकर इस पर कब्जा कर लिया गया है, जिसके चलते लोगों को सुख दुख के कार्यों में सामुदायिक भवन नसीब नहीं हो पा रहा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि तत्काल सामुदायिक भवन से बाहरी व्यक्ति का कब्जा हटवाकर उसे जनमानस के लिए मुहैया कराया जाए। दिलचस्प बात यह है कि सालों से सामुदायिक भवन का निजी उपयोग किया जा रहा है। इसके बावजूद प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है, जिससे कुछ अफसरों के मिलीभगत होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। बहरहाल, यह मामला लिखित में नगरपालिका सीएमओ के संज्ञान में आने के बावजूद अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी है। मामला प्रकाश में आने के बाद देखना होगा आखिर नगर या जिला प्रशासन किस तरह की कार्रवाई करता भी है या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button