छत्तीसगढ़
आरटीओ उड़नदस्ता के सितम से लूट रहे भारीवाहन चालक, हाईवे की सड़कों पर चल रहा उड़नदस्ता टीम का राज देखे वीडियो

जांजगीर चांपा। हाईवे की सड़कों पर इन दोनों उड़नदस्ता आरटीओ के खौफ से भारी वाहन चालक सहमें हुए हैं उड़नदस्ता की टीम हाईवे में घूमते रहती हैं और भारी वाहन चालकों से मनमाने रकम की वसूली कर रही है अक्सर हाईवे में आते-जाते आरटीओ उड़न दस्ता की टीम वाहन चालक को रोक कर वसूली करते नजर आ ही जाएगी। तस्वीर में आप देख सकते हैं की किस तरह उड़न दस्ता की टीम पहले वाहन चालक को आगे भेजती है। फिर वहीं पर जाकर उससे रकम की मांग की जाती है।

