छत्तीसगढ़

शक्ति जिले के चंद्रपुर थाना क्षेत्र में शराब की बाढ़ सी आ गई है बार-बार खबर लगने व शिकायत के बाद भी थानेदार के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है तो कहीं-कहीं लगता है की चंद्रपुर थाने के मिली भगत से पूरे टेंपल क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब खबर लगने पर पत्रकार को ही झूठे मामले फसाने की देते है धमकी

चंद्रपुर थाना क्षेत्र में शराब की बाढ़ सी आ गई है बार-बार खबर लगने व शिकायत के बाद भी थानेदार के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है तो कहीं-कहीं लगता है की चंद्रपुर थाने के मिली भगत से पूरे टेंपल क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब खबर लगने पर पत्रकार को ही झूठे मामले फसाने की देते है धमकी

अवैध शराब तस्करी में सक्ति जिला पूर्व में जांजगीर प्रदेश में टॉप पर है। इतना ही ऐसे शराब तस्करों से हफ्ता वसूली में भी यहां की पुलिस भी टॉप पर है। बीते दो दशक का रिकार्ड खंगालें तो लेन-देन के आरोप में सैकड़ों पुलिसकर्मियों की सजा के रूप में निलंबन की कार्रवाई के अलावा लाइन अटैच की कार्रवाई की जाती है। बावजूद यहां के पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। यही वजह है कि यहां के कुछ प्रधान आरक्षक क्लास वन अफसरों की तरह बड़ी-बड़ी लक्जरी कार मेटेंन करते हैं। कुछ इसी तरह का मामला इन दिनों चंद्रपुर में लोगो की जुबान पर चल रही है । सक्ति जिले के तेजतर्रार एसपी सुश्री अंकिता शर्मा की जब इस जिले में पदस्थापना हुई उसके बाद से ही अवैध कारोबार में कमी देखने को मिली संवाद कार्यक्रम के तहत जिले के सभी थाना में चलित थाना लगाया गया वा अवैध कारोबार के पाबंदी हेतु नगर एवम ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी भी कराई गई । लेकिन आचरण संहिता लगते ही यह ठंडे बस्ते में चली गई ।पुराने अवैध शराब के कोचिए नगर वा ग्रामीण क्षेत्रों में फिर सक्रिय हो गए ।

भीषण गर्मी में चंद्रपुर में फिल्टर युक्त पीने योग्य पानी आसानी से नहीं मिल पा रहा है परंतु अवैध शराब अवश्य मिल जाती है । आबकारी और स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से अवैध रूप से शराब की बिक्री जोरों पर कराई जा रही हैं। जिसमे थाना प्रभारी की मौन स्वीकृति रहती है। नगर के लगभग कुछ वार्डो को छोड़ दे तो,लगभग सभी वार्डो में अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर में सुबह से लेकर रात तक नगर और ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब की सप्लाई बेधड़क की जा रही है। चंद्रपुर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में जैसे की कलमा बालपुर बिलाईगढ पलसदा हरदी मिरोनी मड़वा और पुसौर थाना क्षेत्र के अमलीभौना से भी चंद्रपुर थाना के कुछ प्रधान आरक्षको के मिलिभगत से बेखौफ होकर अवैध शराब के कोचियों से सुविधा शुल्क ली जा रही है जिससे शराब के अवैध ठेकेदारों को प्रोत्साहन मिल रहा है। चंद्रपुर के शशीपुर में भी अवैध लोभान युक्त महुआ की बिक्री जोरों से चल रही है । लेकिन प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई है । कार्यवाही के नाम में खानापूर्ति की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button