छत्तीसगढ़

संभाग आयुक्त श्री के डी कुंजाम ने किया धान उपार्जन केंद्र खटोला, कोटगढ़ एवं जावलपुर का निरीक्षण

IMG 20231216 WA0007 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

संभाग आयुक्त श्री के डी कुंजाम ने किया धान उपार्जन केंद्र खटोला, कोटगढ़ एवं जावलपुर का निरीक्षण

IMG 20231216 WA0005 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

किसानों से चर्चा कर ली सुविधाओं की जानकारी

IMG 20231216 WA0006 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

शासन के नियमानुसार धान क्रय करने के दिए निर्देश जांजगीर-चांपा शासन के निर्देशानुसार जिले में समर्थन मूल्य पर चल रही धान खरीदी का जायजा लेने संभाग आयुक्त के डी कुंजाम धान उपार्जन केंद्र खटोला, कोटगढ़ एवं जावलपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां समिति प्रभारी से कुल धान खरीदी की मात्रा, मिलर्स द्वारा उठाव की स्थिति, पंजीकृत किसानों एवं धान क्रय कर चुके किसानों की संख्या, धान की गुणवत्ता, बारदाना की उपलब्धता आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वहां उपस्थित किसानों से बातचीत की और उपार्जन केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछा। किसानों ने बताया कि उपार्जन केंद्र में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। संभागायुक्त ने धान खरीदी प्रभारी को शासन के निर्देशानुसार निर्धारित मात्रा में धान खरीदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय पर तौल एवं बारदाना वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलना चाहिए और किसानों को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। उन्होने धान के उठाव में और तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, एसडीएम अकलतरा विक्रांत अंचल, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button